document.getElementById('my-image').ondragstart = function() { return false; };

Monday, September 12, 2011

WOT ऑनलाइन खतरों से सुरक्षा प्रदान करता है


क्या आपको पता है की जो वेबसाइट आप सर्फ़ कर रहे हो वो भरोसालायक है की नहीं?

अगर नहीं है तो जानिए.

WOT यानि की Web  of  Trust . ये एक एक्सटेन्सन है जो इन्टरनेट एक्स्प्लोरर, गूगल क्रोम, फायर फॉक्स,  सफारी और ओपेरा जैसे ब्राउजर में उपयोग होता है. ये  एक्सटेन्सन उसके नाम के हिसाब से ही काम करता है. ये आपको ऑनलाइन खतरों से सुरक्षा प्रदान करता है. ये  आपको ब्राउजर में सर्फ़ होनेवाली वेबसाइट के बारे में फीडबेक देता रहेगा और जिस वेबसाइट में वाइरस होगा ऐसी साईट की आपको सुचना देगा. इसके अलावा उसके पास ऐसी शौपिंग वेबसाइट की लिस्ट है जो ग्राहकों के साथ ऑनलाइन चीटिंग करते है.

ये मुफ्त है और उपयोग में एकदम आसान है, इसको डाउनलोड करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे और अपने पसंदीदा ब्राउजर में एड करे.


गूगल क्रोम के फेवरिट और उपयोगी एक्सटेन्सन


गूगल क्रोम के  एक्सटेन्सन का उपयोग करके ब्राउजर को सरलता से उपयोग किया जा सकता है, जिससे आप अपना समय बचा सकते है. गूगल क्रोम के एक्सटेन्सन को सर्च करने के लिए उसीकी वेबसाइट है जिसे क्रोम वेब स्टोर  https://chrome.google.com/webstore  कहते है वहां कीवर्ड द्वारा अलग अलग एक्सटेन्सन सर्च करके इंस्टोल कर सकते है. 

अपने इन्टरनेट की स्पीड बढाइये


आज ज्यादा से ज्यादा लोग इन्टरनेट का उपयोग कर रहे है. इन्टरनेट कनेक्शन के द्वारा लोग इन्टरनेट सर्फिंग का मज़ा लेते है किन्तु इन्टरनेट कनेक्शन की स्पीड कम होने के कारण सर्फिंग करने में मजा नहीं आता.

अगर,  आपके इन्टरनेट की भी स्पीड कम है और बढानी है तो निचे दी गयी ट्रिक  को आजमाए:

१. Start   >    Run  में जाके " gpedit.msc " टाइप करो और इंटर का बटन दबाओ.

२.  इसके बाद Group Policy की विंडो ओपन होगी.

३. इस विंडो में दायी साइड Computer configuration   >  Administrative Temples   >  Network   >   Qos Packet Schedule  पे क्लिक करो.

४. इसके  बाद बायीं साइड पे एक लिस्ट ओपन होगी उसमे Limit Reversable Bandwidth पे डबल क्लिक करो.


५. उसके बाद एक बॉक्स ओपन होगा  उसमे Enable के बॉक्स पे टिक करो.

६. फिर निचे bandwidth limit (%) का बॉक्स ओपन होगा उसको घटाकर 0% कर दो ( अगर शून्य ही होगा तो फर्क नहीं पड़ेगा )

७. अब apply प्रेस करो और ओके कर दो.

बस, इतना करने के बाद आपके इन्टरनेट की स्पीड में बढौती होगी. हो सके तो एकबार अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट कर के भी चेक कर लो.

Sunday, September 11, 2011

फ्री में डाउनलोड करे बढ़िया एंटी वाइरस सॉफ्टवेर


AVG का ये एंटी वाइरस सॉफ्टवेर वाकेई बहुत बढ़िया काम करता है. इस सॉफ्टवेर में बहुत सारी खुबिया मौजूद है. ये आपकी सिस्टम को पूरी तरह से वाइरस से बचाता है. किसी भी वाइरस वाली फाइल और फोल्डर को ओपन करते ही ये ओटोमेटिक वाइरस को पकड़ लेता है. ये सॉफ्टवेर ईमेल को भी स्केन करता है. ओटोमेटिक अपडेट होता है. यूज करने में एकदम आसान है. बहुत से लोग इसे सालो से यूज़ करते है. आप भी यूज़ करके देखो. आप इसको निचे दी गयी लिंक से फ्री में लेटेस्ट वर्ज़न डाउनलोड कर सकते हो.

यहाँ से डाउनलोड करे!

अपने फोल्डर को बनाइये रंगीन और खुबसूरत


आपके विंडोस में पीले रंग के आइकोन को रंगीन बनाने के लिए :  आप जिस फोल्डर का आइकोन बदलना चाहते हो उसके उपर " राईट क्लिक " कीजिये, उसके बाद " Properties " में जाइये फिर "customize" पे क्लिक करे. फिर " Change Icon " को क्लिक करे. उसमे आपको बहुत सारे आइकोन दिखाई देंगे. उनमे से आपको जो पसंद है उसे सिलेक्ट करे और ओके कर करके "apply " कर दीजिये. अब आपका पिला आइकोन आपके सिलेक्ट किये हुए में बदल गया होगा. इसी तरह से आप अपने सभी आइकोन को बदल सकते हो. 

बनाइये फोल्डर बिना किसी नाम का


नाम के बिना फोल्डर बनाने के लिए निचे दी गयी ट्रिक को आजमाइए :

१.  सबसे पहले "राईट क्लिक" करे 

२.  "न्यू फोल्डर" बनाइये 

३.  फिर " Rename" करके " New Folder " को back space से हटा दीजिये. 

४.  उसके बाद "Alt + 0160" दबाके Enter कीजिये. 

अब बन गया फोल्डर बिना किस नाम का .